देश में कोरोना महामारी से ज्यादा भूख प्यास से मर रहे हैं लोग-गोपाल भारद्वाज

जैसे कि मैं देख रहा हूं दिन-ब-दिन मेरे देश के हालात बहुत गंभीर होते जा रहे हैं,
एक तरफ कोरोना महामारी तो, दूसरी तरफ भूख प्यास से मर रहे लोग, ऐसे हालात हो गए हैं.
वर्तमान में देश के कुछ लोगों के पास एक वक्त के खाने का भी बंदोबस्त नहीं है, लोक डाउन की वजह से लोगो का घर से बाहर आना जाना सब रुका हुआ है, ऐसी घड़ी में गरीब व निस्सहाय लोगों की सरकार को मदद करनी चाहिए,
अयोध्या में एक 80 साल के बुजुर्ग संत की भूख प्यास से मौत हो गई.
और दूसरी तरफ जो छात्र अपने घर परिवार को छोड़कर अध्ययन के लिए बाहर किराए के मकान में रहते हैं तो ऐसी घड़ी में वह किराया कहां से देंगे मेरा सरकार से आग्रह है कि  उन विद्यार्थियों का किराया माफ  किया जाए, और जो विद्यार्थी घर से बाहर फंसे हुए हैं सरकार उन्हें उनके घर तक जाने का बंदोबस्त कराए...!!


Gopal Bhardwaj ( Yuwaaz )
The Voice Of Youth