आनलाइन मीटिंग का आयोजन

भोपाल। ग्राम संसद की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से कल आॅन लाइन मीटिंग का आयोजन केंद्रीय संजय मौर्य ओर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र साहू के नेतृत्व के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए केंद्रीय कमेटी के लोगों ने ताबड़तोड़ ऑनलाइन बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि अब देश के विभिन्न जिलों में ग्राम संसद का गठन तेजी से होने लगा है ।
राष्ट्रीय जन मंच की ऑनलाइन बैठकों में भी अब एक साथ 15 से 20 राज्यों के लोग जुड़ रहे हैं।
बैठकों के इसी क्रम में आज राष्ट्रीय जन मंच की एक बैठक आहूत की गई जिसमें  बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवि व देशभक्ति गीतकार गजेन्द्र सोलंकी  उपस्थित थे ।
गजेंद्र सोलंकी  ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करते हुए, संगठन विस्तार के लिए हर संभव सहयोग देने का वायदा किया और संगठन के विचारों पर कार्य की वास्तव में देश को बहुत जरूरत है। युवाओ को इसके लिए आगे आना चाहिए। देश मे सिर्फ राष्ट्र हित के लिए सोच रखने वालो का एक  प्लेटफार्म पर एक साथ  खड़े होने समय आ गया है यह बहुत जरूरी भी है। व्यक्तिगत, पार्टीगत, जातिगत से ऊपर उठकर देश के लिए राजनीति करने वालों के लिये खडा होना होगा  तभी हमारे सपने जैसा भविष्य का भारत का निर्माण हो सकेगा।
 बैठक में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कुल 512 सहयोगी मे देश के 14 राज्यो से प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिसमें 23 पत्रकार, 36 ग्राम प्रधान, 14 शिक्षक, 7 अधिवक्ता, 3 पूर्व सैनिक, 2 चिकित्सक, 1 NRI, 6 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक, 2 पूर्व विधायक, 3 पूर्व निगम पार्षद, व्यापारी व बड़ी संख्या में छात्र नेता उपस्थित थे ।बैठक मे राघवेंन्द्र खेडले  को मध्यप्रदेश राष्ट्रीय जनमंच का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।  
बैठक का संचालन  के. के.दुबे (पत्रकार) ने किया ओर कार्यक्रम मे 
ऑनलाइन उपस्थित लोगो के विचारो को सामूहिक रूप से बिषय का विवरण अंत मे राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी एडवोकेट ऊषा यादव ने किया ।