भोपाल। राष्ट्रीय जनमंच देश मे एकता अखंडता, आपसी प्रेम, शांति,सौहार्द, समरसता,समानता, न्याय व समृद्धि के लिए पिछले 7वर्षों से काम कर रहा है । राष्ट्रीय जनमंच दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश मे निष्पक्ष भाव से काम करते हुए आगे बढ़ रहा है । मध्य प्रदेश में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र साहू एवं अन्य पदाधिकारियो की अनुसंशा पर डॉ. राघवेन्द्र खेड़ले को मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है । डॉ राघवेन्द्र मैकेनिक्स इंजीनियरिंग में पीएचडी है पिछले 18 वर्षों से शिक्षा जगत में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रहे है । इसके अलावा सामाजिक कार्यो में बहुत ही सक्रिय भूमिका नभाते है जिसकी वजह से युवाओ में अपनी अलग ही पहचान बनाये हुए है । हमारे संवाददाता से बात करते हुए इन्होने कहा राष्ट्रीय जनमंच एक अलग प्रकार की सोच लेकर देश मे काम कर रहा है जिससे समाज में भ्रष्टाचार मुक्त हो । मेरा सौभाग्य है कि राष्ट्रीय जनमंच के माध्यम से जो मैंने समाज व देश के लिए अच्छा करने का सपना देखा है वह आने वाले समय मे पूरा हो जाएगा और आगे डॉ राघवेन्द्र जी कहते मेरे लिए पद मायने नही रखता मेरे लिए कद मायने रखता है । जो राष्ट्रीय जनमंच की विचारधारा है वही हमारी भी विचारधारा है भ्रष्टाचार मुक्त भारत, दल का नेता नही होना चाहिए जन का नेता होना चाहिए ।
डॉ राघवेन्द्र खेड़ले बने राष्ट्रीय जनमंच के प्रदेश अध्यक्ष